रतनगढ़ में नरेगा कार्य के दौरान हुआ विस्फोट, विस्फोट से नरेगा कार्य कर रहा मजदूर झुलसा

रतनगढ़ में नरेगा कार्य के दौरान हुआ विस्फोट, विस्फोट से नरेगा कार्य कर रहा मजदूर झुलसा

Spread the love

रतनगढ़ (चूरू) -रतनगढ़ में नरेगा कार्य के दौरान हुए विस्फोट से हड़कंप मच गया तथा ग्रामीणजन दहशत में आ गए। इस दौरान एक नरेगा मजदूर भी झुलस गया, जिसे रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए। घटना के बाद ग्रामीणजन रतनगढ़ पुलिस थाना भी पहुंचे हैं। घटना के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव सीतसर में स्थित जोहड़ के समतलीकरण का कार्य नरेगा के तहत चल रहा है। इस कार्य में लगा 40 वर्षीय मजदूर चुन्नीलाल मेघवाल आक के पौधे की जड़ से खुदाई कर रहा था। खुदाई के दौरान प्लास्टिक की एक बॉल नुमा वस्तु निकली, जिसमें छोटे-छोटे दाने थे, जिनमें अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद नरेगा मजदूरों में हड़कंप मच गया तथा यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान मजदूर रामनिवास व मोहनलाल मेघवाल की शर्ट भी विस्फोट से जल गई। घटना के बाद घायल मजदूर चुन्नीलाल को रतनगढ़ जिला अस्पताल लाया गया। ग्रामीणजन घटना के बाद दहशत में आ गए तथा रतनगढ़ पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। गांव के मनरूपसिंह चौधरी ने बताया कि करीब 20 वर्ष पूर्व उक्त स्थान पर बंदूक व गोला-बारूद भी मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert