राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की नई कार्यकारिणी घोषित, सुरेन्द्र झोरड़ अध्यक्ष व खेताराम सांडेला मंत्री बने

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की नई कार्यकारिणी घोषित, सुरेन्द्र झोरड़ अध्यक्ष व खेताराम सांडेला मंत्री बने

Spread the love

सरदारशहर।राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा सरदारशहर द्वारा ब्लोक कार्यकारिणी का वार्षिक अधिवेशन सभाध्यक्ष हनीफ खान की अध्यक्षता में शिक्षक भवन में आयोजित किया गया। मंत्री खेताराम सांडेला ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें वर्ष पर्यन्त सांगठनिक गतिविधियों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।वार्षिक आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पुरोहित के द्वारा प्रस्तुत किया गया।उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रांतीय सभाध्यक्ष याकूब ख़ान व संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण ने कहा कि सभी शिक्षक साथियों को नई शिक्षा नीति पर मंथन कर संशोधन करवाने तथा निजीकरण का विरोध कर सार्वजनिक संस्थाओं को बचाने का सामुहिक प्रयास करना होगा।पर्यवेक्षक व जिला अध्यक्ष विजय पोटलिया व प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य रतनलाल पांडिया व निर्वाचन अधिकारी मुखराम सारण ने बताया कि निवर्तमान कार्यकारिणी ने प्रतिभा सम्मान समारोह व गैर शैक्षणिक कार्यों के विरोध सहित शानदार कार्य किया है। सदस्यता के मामले में 2115 सदस्य ब्लोक कार्यकारिणी द्वारा बनाए गए हैं,जो पूरे राजस्थान में एक कीर्तिमान बनाया है। प्रांतीय संरक्षक रतिराम सारण व जिला उपाध्यक्ष रणवीर सहारण जिला कार्यकारिणी के गौरीशंकर सिहाग, अमरचंद सांडेला ने बताया कि शिक्षा, शिक्षार्थी व शिक्षक हित में हमारे संगठन ने सरकार के तानाशाही पूर्ण रवैया के खिलाफ सदैव संघर्ष किया है व हमारा संगठन पूर्णतया लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करता है।नव निर्वाचित कार्यकारिणी में दौलतराम सारण, दुलाराम सारण,सुरेश खीचड़, राजपाल ढाका को संरक्षक, हनीफ खान सभाध्यक्ष व रेखाराम सांडेला उपसभाध्यक्ष,माया चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गजानंद मेघवाल व रामलाल मूंड उपाध्यक्ष, भंवरलाल सारण संयोजक, सहसंयोजक भींवराज पाटोदिया, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पुरोहित, संगठन मंत्री शिवराज चारण, संयुक्त मंत्री रणजीत डेलू, संयुक्त मंत्री महिला पुष्पा पूनिया, प्रचार मंत्री लालचंद बैरड, कार्यालय मंत्री विनोद एल्वा, मीडिया प्रभारी लालसिंह राजपुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य संदीप ढाका, राजूराम शर्मा, हेमराज भांभू,संजय चारण, ममता रोलण, प्रीति दनेवा व सुरेन्द्र सारण को बनाया गया।गौरीशंकर बाना, श्रीनाथ बरोड़, सत्यनारायण बरोड़, ओमप्रकाश तिवारी, विकास पोटलिया, सोहनलाल सोनी,महावीर सांडेला ने प्रतिवेदन बहस में भाग लिया।इस मौके पर शुभकरण सैनी,भानीराम भोबिया, हेतराम चाहर, रामनिवास सारण, सोमचंद भांभू, देवीलाल शर्मा, कुलदीप सिंह राजवी, धनश्याम मीणा, पंकज कंवर, ओमप्रकाश कड़ेला, भोजराज शर्मा, देवीलाल मीणा,मुन्नीनाथ सिद्ध आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert