सरदारशहर के झालरिया कुआ स्थित किड्स क्रेज स्कूल एवं संत नीम करोरी बाबा पब्लिक स्कूल में रविवार रात्रि को मदर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान डॉक्टर अनुराग मिश्रा व विशिष्ट अतिथि राजकुमारी चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्था प्रधान डॉ अनुराग मिश्रा ने मातृत्व दिवस पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे माता-पिता ही हमारे भगवान है और आप इन्हीं की सच्चे मन से पूजा करते हो तो आपको किसी भी मंदिर में जाने की जरूर नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि इस संसार में मां से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सबको कभी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे माँ दुखी हो। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और अपनी माताओ के लिए अपने भावों को प्रकट किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतिया दी। इसके अलावा बच्चों ने अपनी माताओ के लिए डांस कर अपने प्रेम को व्यक्त किया। इसके अलावा प्रत्येक प्रतियोगिता में बच्चों ने भी अपनी मां का साथ दिया। इस अवसर पर अपनी माता के प्रति बच्चों का असीम प्रेम देखते ही झलक रहा था। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में माताओ के लिए भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। हैंकी गेम में आरती डोसी, बिस्किट गेम में हीरा चौधरी, ब्लाइंड गेम में पूनम चौधरी व पेपर गेम में पूजा सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मराठी बंगाली व गुजराती ड्रेस कंपटीशन में कामिनी डोसी, रेखा सोनी व ज्योति माटा ने प्रथम स्थान और पूनम व मधु सोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनीता गौड व वर्षा शर्मा ने किया।