सुजानगढ़। लायंस क्लब व जिला अंधता निवारण समिति जयपुर व हितेश ज्वैलर्स के आर्थिक सौजन्य से बुधवार को माहेश्वरी सेवा सदन में नौवां नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। जिसमें 170 रोगियों की जांच की गई और 40 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित करके जयपुर भेजा गया। क्लब सचिव लॉयन प्रशान्त पारीक ने बताया कि भामाशाह सीताराम मौसुन, डा. एसएन बजाज, विजय कुमार गोयल, लॉयन अध्यक्ष कमल तापड़िया, पवन मौसून, डॉ. गौरव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कैंप की विधिवत शुरुआत की ।
शंकरा आई हॉस्पिटल के डॉ. गौरव ने अपनी टीम के साथ रोगियों की जांच की और नेत्र रोगियों को सावधानियों के बारे में बताया।क्लब के अध्यक्ष कमल तापड़िया ने बताया कि अब तक लगे 8 शिविरों में 1340 रोगियों की आंखों की जांच की गई और 401 रोगियों के मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन किए गए हैं। क्लब सचिव प्रशांत पारीक ने शिविर के सफल आयोजन के लिए जयपुर की टीम, भामाशाहों, लायंस क्लब के सभी सदस्यों, सहयोगियों, लायंस चेरिटेबल ट्रस्ट के सभी ट्रस्टियों व नर्सिंग स्टाफ को धन्यवाद दिया। शिविर में लायंस क्लब द्वारा रोगियों को मुफ्त दवाइयां एवम चश्मे दिए गए।इस दौरान प्रशांत पारीक, अशोक जाजू, एडवोकेट रजनीकांत सोनी, देवकृष्ण मालपानी, सीए रोहित शर्मा, एडवोकेट अंकित चोटिया, संजय गोयल, अभिलाष छाबड़ा, जयपाल गुलेरिया, तुषार शर्मा, कमला सिंघी, रेखा सोनी, मोनिका सोनी, निखिल सोनी, जयप्रकाश जांगिड़, गिरधारीलाल प्रजापत, मोहम्मद अनवर मौलानी, जावेद अली प्लंबर, गोपालचंद सोनी ने अपनी सेवाएं दी।