उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर होनहार विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर होनहार विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

Spread the love

सुजानगढ़। बाल भारती इंटरनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं ,अभिभावकों व शिक्षकों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित किया गया। संस्था के निदेशक नोपाराम मण्डा ने समस्त अतिथि गणों का स्वागत व आभार प्रकट किया।बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित किया ।

इस सफलता के लिए अभिभावक व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।प्रधानाचार्य मैना जानू ने बताया कि छात्र-छात्राओं की इस बेहतर सफलता के लिए अभिभावकों का सहयोग भी पूर्ण रूप से रहा।अतः वे भी उतने ही सम्मान के पात्र हैं जितने कि छात्र-छात्राएं । इस अवसर पर गोपालपुरा सरपंच श्रीमती सविता राठी,स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष अरविंद सोनी,गोपाल गौशाला के अध्यक्ष माणकचंद सराफ,पूर्व वाइस चेयरमैन मुराद खा,गजानंद जांगिड़,रामेश्वरलाल सोनी ने विद्यालय की होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्रधानाचार्य मैना जानू ने बताया कि कला वर्ग में सीमा गुर्जर पुत्री अनिल गुर्जर ने 94 60 प्रतिशत योगिता सोनी पुत्री कैलाश सोनी, ने वाणिज्य वर्ग में 94.20 प्रतिशत अंक चन्द्रकला माली 93.40 राखी शर्मा 93.20 प्रतिशत मोहित खिलेरी 93 प्रतिशत ,सलोनी सोनी 91.80 प्रतिशत कोमल जांगिड़ 91.60 प्रतिशत राशि छरंग 91.20 सीताराम बावरी 90.60 मोनिका सारण 90 प्रतिशतअंक लाने पर स्वागत किया गया।

प्रभारी श्रीमती मीरा जाखड़ ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की व अभिभावकों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert