संवेदनशीलता और निष्ठा से काम करें अधिकारी, आमजन को दें राहत ः सांवत

संवेदनशीलता और निष्ठा से काम करें अधिकारी, आमजन को दें राहत ः सांवत

Spread the love

चूरू। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन जिले के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित आवश्यक सेवाओं का फीडबैक लिया और आमजन को त्वरित राहत के लिए अधिकारियों को संवेदनशीलता एवं निष्ठा से काम करने की हिदायत दी। प्रभारी सचिव ने बुधवार को रतनगढ़ में सेठ सूरजमल जालान राजकीय जिला अस्पताल, श्रीकृष्ण गौसेवा पिंजरापोल समिति गौशाला का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखीं तथा बीनादेसर बीदावतान गांव के आईटी सेंटर में ग्रामीणों की पेयजल से संबंधित समस्याएं सुनकर समुचित दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया सहित अधिकारीगण मौजूद रहे। प्रभारी सचिव सांवत ने रतनगढ़ के जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान दवा वितरण काउंटर, प्रसूता वार्ड सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध दवाओं, संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अस्पताल के दवा वितरण केन्द्र में कम स्टॉक वाली दवाओं के लिए इंडेंट भेंजे और उनकी नियमित व समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करें। मरीजों को हर समय उपलब्ध दवाओं का समुचित वितरण हो तथा ऑनलाइन पोर्टल पर भी नियमित एंट्री की जाए। स्टॉक रजिस्टर को मेंटेन रखते हुए दवाओं की उपलब्धता एवं वितरण की पूर्ण जानकारी संधारित। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए तथा उपलब्ध मैनपावर व संसाधनों का अधिकतम उपयोग करें।

किसी भी मरीज को चिकित्सकीय सुविधा व दवा उपलब्धता से संबंधित परेशानी न हो। इसी के साथ उन्होंने प्रसूता वार्ड में निरीक्षण के दौरान प्रसवों की जानकारी ली। उन्होंने एनेस्थेटिस्ट, गायनोलॉजिस्ट से सीजेरियन प्रसवों व सामान्य प्रसवों की जानकारी ली और कहा कि संवेदनशीलता के साथ रोगियों का उपचार करें। प्रसूता वार्ड में बेड पर्याप्त मात्रा में पाए गए तथा चिकित्सकीय सुविधा भी समुचित पाई गई। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा एवं डॉ सुरेंद्र कुमार ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। प्रभारी सचिव ने इस दौरान रोगियों, परिजनों एवं नागरिकों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया। मोर्चरी में डीप फ्रीजर नहीं होने की बात सामने आने पर इसकी व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। रोगियों के रैफर किए जाने के बिंदु पर प्रभारी सचिव ने कहा कि रैफर के प्रकरणों का समुचित विश्लेषण करें और यह देखें कि मरीजों को अनावश्यक रूप से रैफर नहीं करें। *हीट वेव प्रबंधन के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश*प्रभारी सचिव ने रतनगढ़ पंचायत समिति सभागार में हीट वेव प्रबंधन को लेकर चिकित्सा, बिजली व पानी सहित आवश्यक सेवाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को सुनें और त्वरित प्रयास करें। समय लगने वाले कार्यों के बारें में स्पष्टता रखें तथा आमजन को जानकारी दें। उन्होंने नगर पालिका ईओ सहदेव चारण से कहा कि आमजन के अधिक अवागमन वाले स्थानों पर छाया व पानी की समुचित उपलब्धता रहे। शहर के मुख्य स्थानों पर निराश्रित पशुओं के लिए खेलियों आदि में पानी व चारे आदि का प्रबंध किया जाए। पेयजल आपूर्ति के लिए वैकल्पिक तौर पर टैंकर व्यवस्था की अधिकतम खपत वाले गांवों का अवलोकन करें तथा आमजन को राहत देने का काम करेें। उपलब्ध संसाधनों व मैनपावर के बेहतर प्रबंधन से अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक आवश्यक सेवाएं मुहैया हों।जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने अधिकारियों से कहा कि हीट वेव प्रबंधन के नियमित तौर पर मॉनीटरिंग करें तथा आवश्यकता वाले स्थान चिन्हित कर छाया, पानी आदि की व्यवस्था की जाए। बैठक में दिए गए निर्देशों की समुचित पालना सुनिश्चित की जाए। *प्रभारी सचिव ने गोशाला की व्यवस्थाओं को सराहा* प्रभारी सचिव सांवत ने रतनगढ़ मुख्यालय पर श्रीकृष्ण गौसेवा पिंजरापोल समिति गोशाला का अवलोकन किया तथा संधारित गोवंश के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गौसेवा समिति को राजकीय अनुदान, भामाशाहों के सहयोग, टैगशुदा व बिना टैगशुदा गोवंश की संख्या, गौवंश की चिकित्सकीय देखभाल, चारे, पेयजल व्यवस्था, छाया आदि व्यवस्था की जानकारी लेेते हुए पशुओं के लिए बेहतरीन प्रबंधन व व्यवस्था के लिए समिति प्रबंधन की सराहना की। प्रभारी सचिव ने गौसेवा समिति परिसर में पेड़ -पौधे लगाने पर जोर दिया। गौशाला समिति के सदस्य अंजनी कुमार, समिति अध्यक्ष अशोक कुमार व व्यवस्थापक प्रतीक सोनी ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। *बीनादेसर में पेयजल समस्या से 7 जून तक अंतरिम राहत के निर्देश*प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत ने पेयजल आपूर्ति की समस्या को देखते हुए रतनगढ़ के बीनादेसर बीदावतान में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को वैकल्पिक तौर पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने जेजेएम अन्तर्गत पानी सप्लाई के लिए समय पर घर-घर जल कनेक्शन नहीं होने तथा टंकी निर्माण में विलंब पर नाराजगी जताई, जिस पर प्रभारी सचिव ने पीएचईडी (प्रोजेक्ट) एक्सईएन व संंबंधित संवेदक प्रतिनिधियों से कहा कि अगस्त माह तक जेजेएम अंतर्गत कार्य पूरे करें और नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। जब तक टंकी का निर्माण नहीं हो, तब तक समस्त घरों में कनेक्शन कर पेयजल आपूर्ति की अंतरिम व्यवस्था 7 जून तक हर हाल में सुनिश्चित करें। उन्होंने सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया व पीएचईडी (प्रोजेक्ट) एक्सईएन रामनिवास यादव को इस कार्य की समुचित मॉनीटरिंग के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने रतनगढ़ के लाछड़सर में शहीद भगतसिंह स्टेडियम का निरीक्षण किया तथा पौधरोपण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पौधों के सर्वाइवल के लिए जिम्मेदारी तय हो तथा प्रत्येक पौधे के सर्वाइवल की पंचायत समिति के अधिकारियों द्वारा भी मॉनीटरिंग की जाए। पौधे के डेमेज हो जाने पर रिप्लेस करते हुए नया पौधा लगाएं। गौरतलब है कि स्टेडियम परिसर के निकट 500 पौधे लगाए गए हैं।*निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे अधिकारी*प्रभारी सचिव के निरीक्षण एवं बैठक के दौरान जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, रतनगढ़ एसडीएम अमित वर्मा, रतनगढ़ तहसीलदार गिरधारी सिंह, राजलदेसर तहसीलदार कालूराम, डीएसओ सुरेन्द्र महला, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, एडीपीआर कुमार अजय, पीएचईडी एसई रमेश राठी, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, पीएचईडी एसई राममूर्ति, एपीआरओ मनीष कुमार, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार सहित चिकित्सा, पीएचईडी, डिस्कॉम सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert