बाल मन्दिर का 100 प्रतिशत परिणाम का कीर्तिमान

बाल मन्दिर का 100 प्रतिशत परिणाम का कीर्तिमान

Spread the love

सरदारशहर। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय बाल मन्दिर की कक्षा 10 का 2023-24 का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। प्रधानाचार्य जोरावर सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड द्वारा घोषित परिणामों में बाल मन्दिर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परिणाम दिया है। बोर्ड द्वारा बुधवार को घोषित कक्षा 10 के परिणामों में सन्नी प्रजापत ने 89.17, आयशा सैनी एवं दीपिका सैनी ने 88.83, उदिता पारीक 88.67 प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है |प्रधानाचार्य ने बताया कि बोर्ड कक्षा 12 वाणिज्य संकाय में गोविन्द जोशी ने 96.20 प्रतिशत हासिल कर तहसील टाॅप किया है। इसी कक्षा के गोविन्द पारीक ने 93.00 प्रतिशत, विकास प्रजापत ने 87.00 प्रतिशत तथा कला वर्ग में छात्रा मुनसिफा ने 91.80 प्रतिशत, मोनिका कँवर 88.60 प्रतिशत एवं पूनम कँवर 87.80, ममता 87.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय की बोर्ड कक्षाओं में प्रविष्ट कुल 97 विद्यार्थियों में से 90 प्रतिशत से अधिक 3 विद्यार्थी, 85 प्रतिशत से अधिक 11 विद्यार्थी , 75 प्रतिशत से अधिक 19 विद्यार्थी, एवं 60 से अधिक 38 विद्यार्थी तथा शेष 26 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से सफल हुए हैं। साथ ही उन्होने बताया कि बाल मन्दिर शहर की वह संस्था है जो न तो झूठे वादे करती है, न झूठा दिखावा करती है बल्कि उच्च कोटि का परिणाम देने में विश्वास रखती है जो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष के कक्षा 10 तथा 12 के परीक्षा परिणामों से भी सिद्ध हुआ है। सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक राजेंद्र पींचा तथा स्टाफ सदस्य सुरेश कुमार सैनी , सुरेन्द्र मीणा, रमेश कुमार शर्मा , रविन्द्र शर्मा , गौरव पारीक , सुशीला शर्मा, अल्पा सिन्धी , ओम प्रकाश सुथार, विजय कुमार शर्मा , अमर चंद सारण, हेमन्त, युधिष्ठिर शर्मा, रजत सैन, गणेश सैनी , सरोज सैनी, रणवीर सिंह, विनोद शर्मा, मोहन लाल, कन्हैया लाल आदि ने बच्चों को सम्मानित कर हार्दिक शुभकामनाएं दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert