आरएलपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को बताई अपनी समस्याएं

आरएलपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को बताई अपनी समस्याएं

Spread the love

सरदारशहर पंचायत समिति में गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आरएलपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए पहुंचे और एसडीएम के सामने अपनी समस्याएं बताई। इस अवसर पर आरएलपी जिला अध्यक्ष मदन ढाका ने बताया कि रूपालीसर पंचायत के ग्रामीणों द्वारा 2019 से खेल ग्राउंड की मांग की जा रही है। गांव में खेल ग्राउंड की भूमि होते हुए भी प्रशासन की ओर से अब तक खेल ग्राउंड नहीं काटा गया है। इसके अलावा मदन ढाका ने बताया कि ढाणी देगा गांव में नरेगा कार्य बंद पड़ा है। प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी नरेगा कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है। इस अवसर पर आरएलपी तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़ व आरएलपी कार्यकर्ता राकेश चौधरी ने कहा कि सरदारशहर के घड़सीसर गांव स्थित जीएसएस में करीब एक दर्जन से अधिक गांव आते हैं। जीएसएस के अंतर्गत आने वाले गांव में बड़ी विद्युत समस्या बनी हुई है। पिछले 3 सालों से लगातार समस्या को लेकर आंदोलन भी किए गए लेकिन अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन दिए जाते हैं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा की रंगाईसर करणसर, लोडसर, बायला, पुनुसर आदि गांव में सड़क पानी व स्कूलों में शिक्षकों की समस्या भी गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि कई गांव में शमशान के चारदीवारी की समस्या को लेकर भी काफी बार प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं। इस अवसर पर मेलुसर बिकान पंचायत के रूपचंद सारण ने कहा कि कुछ समय पहले मेलुसर पंचायत के किसानों को बीज वितरण किए गए जो पूरी तरह निशुल्क थे। लेकिन अधिकारियों की ओर से किसानों से प्रति किसान 1 हजार रुपये लिए गए। जिसको लेकर काफी बार प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन अब तक किसानों को पैसे वापस नहीं दिए गए हैं। इसके अलावा मेलुसार बिकान पंचायत में पानी की समस्या को भी गंभीर समस्या बताया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पंचायत में डाली गई पाइपलाइन में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आरएलपी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ने जनसुनवाई में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निस्तारण के आदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert