सरदारशहर.चूरू जिला सहाकारी दुग्ध उत्पादक संघ के द्वारा गुरूवार को डेयरी चेयरमैन लालचंद मूड और प्रबंधक संचालक विजयराम मीणा ने घी प्लांट में 15 केजी एवं 5 लीटर पैंकिग सहित नकली घी की पहचान करने वाले क्यूआर कोड का शुभारंभ किया गया। डेयरी चेयरमैन लालचंद मूंड और प्रबधंक मीणा ने बताया कि सरस घी पर क्यूआर कोड लगाने से बाजार में बिक्री होने वाले नकली घी पर लगाम लगेगी, क्योकि ग्राहक द्वारा घी खरीद के बाद इन पैंकिंग पर लगे क्यूआर कोड ग्राहक अपने मोबाईल पर स्कैन कर सकेगा। जिससे घी की राशी बैच नम्बर,पैकिंग तिथि एव एक्सपायरी तिथि का सारा विवरण दिखाई देगा। चेयरमैन मूंड ने कहा कि सरस के नाम की आज पूरे राजस्थान में बड़ी पहचान है यह अपनी क्वालिटी में किसी प्रकार का समझोता तक नहीं करता है जिसके कारण आमजन का सरस डेयरी केे प्रत्येक प्रोडेक्ट पर विश्वास होता है। इसी दौरान जोतराम जितेंद्रसिंह,करूणा गौड,गणपतराम,मनोज कुमार,श्यामसुदंर,,सुमित,मनीष,सुरेंद्र,गुरूदयाल आदि उपस्थित रहे।
