एएनएम के साथ दुष्कर्म के मामले में विरोध प्रदर्शन हॉस्पिटल व एडीएम ऑफिस में धरना प्रदर्शन की नारेबाजी

एएनएम के साथ दुष्कर्म के मामले में विरोध प्रदर्शन हॉस्पिटल व एडीएम ऑफिस में धरना प्रदर्शन की नारेबाजी

Spread the love

सुजानगढ़।नजदीकी एक गांव में एक युवक के द्वारा संविदा पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ बुधवार की रात किए दुष्कर्म के मामले में आरोपी के नहीं पकड़े जाने के विरोध में कई संगठनों ने प्रदर्शन किया। मामले को लेकर शुक्रवार को राजस्थान नर्सेज यूनियन के चूरू जिलाध्यक्ष बजरंगलाल वर्मा के नेतृत्व में नर्सिंगकर्मियों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। साथ ही एडीएम ऑफिस और बगड़िया हॉस्पिटल के सामने प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। राजस्थान नर्सेज यूनियन के चूरू जिलाध्यक्ष बजरंगलाल वर्मा ने बताया कि प्रदर्शन में अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ शेखावत, एएनएम एलएचवी संघ, भारतीय मजदूर संघ जोधपुर डिस्कॉम के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने समर्थन देते हुए एडीएम मंगला राम पूनिया को ज्ञापन देकर ऑफिस के सामने विरोध जताया। वर्मा ने कहा कि हमने प्रशासन से 24 घण्टे के अंदर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है। अगर 24 घण्टे में आरोपी को गिरफ्तार नही किया गया तो कल से आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert