सरदारशहर. भानीपुरा थाने के गांव भोजरासर के पास मेगा हाइवे पर नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार पलटने से एक ही परिवार के चार जने घायल हो गए। सूचना पर 108 एम्बुलेंस के पायलट सुभाष और ईएमटी संजय खीचड़ ने घायलों को कस्बे राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया।

सूत्रों के अनुसार हर्ष कुमार निवासी भटिंडा कार में सवार होकर परिवार सहित सालासर बालाजी के दर्शन करने जा रहे, कि भोजरासर के पास नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे हर्ष कुमार, उसकी पत्नी लीजा 24, पुत्री गरीशा 7 व 2 वर्षीय पुत्र घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने रैफर कर दिया।