
सरदारशहर । भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ आज अपने पारिवारिक कार्यक्रम के चलते अपने पैतृक गांव हरपालसर के दौरे पर रहे । इस दौरान गांव हरपालसर में बने नव निर्मित शिव भगवान के मंदिर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राजेंद्र राठौड़ ने सह परिवार भाग लिया। मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम उदासर मठ के महंत दयनाथ जी महाराज के सानिध्य में संपन हुआ। इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा की एक पुराना संकल्प था जो आज पूरा हुआ हैं।मेरी परम पूज्य माताजी के आशीर्वाद एवं सानिध्य में आज परिवारजनों की उपस्थिति में हरपालसर, चूरू स्थित पैतृक आवास पर वैदिक मंत्रोच्चार और विधि- विधान के साथ शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान शिव से प्रदेशवासियों की सुख- समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना करता हूं। मताश्री के हाथ से एक पेड़ मां के नाम अभियान का सुभारंभ भी आज मेने मेरे पैतृक गांव से किया गया हैं। वही भगवान शंकर का एक मंदिर बनाकर गांव को समर्पित किया हैं। में यही कामना करता हु की भगवान शंकर की कृपा देश और प्रदेश पर बनी रहे । मोदीजी और भजनलाल जी के नेतृत्व में हमारा देश और प्रदेश और आगे बढ़े यही आज के दिन हमने भगवान से अरदास की है।

इस दौरान बीजेपी लोकसभा प्रत्यासी रहे देवेंद्र झाझडिया, चूरू विधायक हरलाल सारण, अभिनेष महर्षि, संतोष मेघवाल, राजकुमार रिणवा, अशोक पींचा, राजकरण चौधरी, राकेश जांगिड़, जयदेव सिंह, मुरलीधर सैनी, उदय सिंह राठौड़, अर्जुन सिंह चलकोई, जय श्री दाधीच, राजेंद्र सिंह छाजुसर, ओमपाल सिंह इंदा, जुरदीप सिंह, लोकेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।
राजेंद्र राठौड़, बीजेपी नेता
