छात्रसंघ चुनाव बाहल करने की मांग दिया ज्ञापन

छात्रसंघ चुनाव बाहल करने की मांग दिया ज्ञापन

Spread the love

सरदारशहर । आज राज्यव्यापी आहृवान पर SFI तहसील कमेटी सरदारशहर ने SBD महाविद्यालय आगें शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर प्राचार्य को शिक्षा मंत्री के मार्फत ज्ञापन दिया जिसमें छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की तहसील संयोजक सन्दीप भारतीय ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव ना करवाना छात्र हितों का हनन है चुनाव नहीं करवाये तो कैम्पस के अन्दर छात्रों की आवाज को कौन उठायेगा साथ ही छात्र राजनीति राजनीति की पहली पीढ़ी है जिसमें छात्र आगे चलकर अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसमें मौजूद राजनीति में काफ़ी लोग हैं जो छात्र राजनीति से उठें है जिसमें पुर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिनकी सरकार ने चुनाव बन्द किये वो भी छात्र राजनीति से उठें है़ं छात्रों ने बताया की समय रहते छात्रसंघ चुनाव का चुनाव का शेड्यूल जारी नहीं किया तो पूरे प्रदेश भर में छात्र-छात्राओं को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा । इस अवसर पर भरतराज बरोड़,आरिफ खान, रवीन्द्र सिंह चौहान, अनिल बरोड़,भरत सारण, ओमप्रकाश,ओमप्रताप, आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert