सरदारशहर। श्री नामदेव टाॅक क्षेत्रीय समाज द्वारा रविवार को शाम 7 बजे नामदेव मंदिर प्रांगण में समाजसेवी मोहनलाल कांवलिया की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई जिसमें मंदिर में मरम्मत, जन्माष्टमी का कार्यक्रम व प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विवाह ग्रुप बनाने सहित चर्चा की गई। मीटिंग में श्री नामदेव समाज के अध्यक्ष विनोद कुमार खत्ती, मंत्री सागरमल झेडू, मनीष मोयल, बजरंग लाल कोकचा, लालचंद झेडू, मोहनलाल कायथ, किशन लाल मोयल, विशाल पूर्वा, रिद्धकरण मोयल, किशन लाल झांकल, रवि झेडू, झाबरमल, हरिप्रसाद झांकल, पवन झांकल सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
