सरदारशहर पुलिस थाने में सोमवार को वार्ड 12 निवासी व्यक्ति ने अडमालसर निवासी व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट करने, गले में पहनी सोने की चैन छीनने और डेढ़ लाख रुपये नगदी छीनने और गाड़ी के साथ तोड़फोड़ करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वार्ड 12 निवासी मनोज कुमार सहारण पुत्र रामलाल सहाराण ने मामला दर्ज करवाया है कि रविवार दोपहर वक्त करीब 2 बजे मैं मेरे पापा के ननिहाल अडमालसर मेरे पापा के मामा जी की पुत्रवधू को ससुराल छोड़ने के लिए गया और वहां से वापस मेरे दादाजी को लेने के लिए गया था। वहां से वापस आने के लिए मेरे दोस्त हरदेसर निवासी पंकज स्वामी गाड़ी लेकर हमें लेने के लिए आया। पंकज अपनी स्विफ्ट कार को लेकर अडमलसर पहुंचा, वहां पर मेरे पापा के ननिहाल का घर नहीं जानता था इसलिए मैं उसको लेने के लिए स्कूल के पास में चला गया। मैं जो ही स्कूल के पास पहुंचा तो वहां पर पंकज मेरा इंतजार कर रहा था, इतने में वहां पर रवि बुगालिया, मनीष बुगालिया, विक्रम बुगालिया, लालचंद भूकर, निराण भूकर व चार-पांच अन्य अपने हाथों में लोहे के पाइप और पत्थर लेकर आए और गाड़ी को तोड़ने लग गए। पंकज को गाड़ी से नीचे उतारकर मारपीट करने लग गए, मैंने बीच बचाव किया तो इन सभी ने मेरे साथ लोहे लोहे के पाइप और पत्थर से मारपीट की और मेरे गले में पहनी सोने की चेन तोड़ कर ले गए और गाड़ी में रखे डेढ़ लाख रुपये नगदी छीन लिए। मैंने शोर मचाया तो पापा के मां की पुत्रवधू गायत्री व गायत्री का ससुर श्यामलाल बीच बचाव करने के लिए आए। तो उन लोगों ने गायत्री के साथ भी मारपीट की और जाते समय बोलकर गए कि आज तो तुम लोगों को जिंदा छोड़ दिया आइंदा तुम्हें जान से मारेंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।