सरदारशहर पुलिस थाने में सोमवार को अडमालसर निवासी व्यक्ति ने कुछ लोगों के खिलाफ पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने, नगदी छीनने और जान से मारने की नीयत से बाइक को टक्कर मारने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अडमालसर निवासी व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि रविवार को मैं और मेरा भाई मनीष मेरी बाइक से अपने घर की तरफ जा रहे थे, तभी रविवार दोपहर वक्त करीब ढाई बजे हमारे गांव की स्कूल के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से घात लगाए हमले की पूर्व तैयारी के साथ हरदेसर निवासी पंकज स्वामी एवं हमारे ही गांव का जयवीर पुत्र श्याम लाल जाट व एक अन्य व्यक्ति बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार लिए हुए खड़े थे, मुझे देखते ही पंकज स्वामी ने कार को तेज गति से मेरी बाइक को टक्कर मारने की नीयत से दौड़ाई तो मैंने व मेरे भाई ने बचने के लिए बाइक से छलांग लगा दी तो उक्त लोगों ने हमारी बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक व उनकी कार सामने की दीवार से टकरा गई। तो पंकज स्वामी ने कार को तेज गति से घूमाते हुए मुझे जान से मारने के लिए मेरी तरफ कार मोड़ी और मुझे टक्कर मारी, तो मैं जमीन पर गिर गया। यह लोग कार से नीचे उतरे और मुझे गिराकर मेरे साथ मारपीट की और मेरी जब से 2 हजार रुपये छीन लिए। मेरे भाई ने बीच बचाव किया और शोर मचाया तो गांव के अन्य लोग वहां आ गए और हमें छुड़वाया। फिर जयवीर ने अपने पिता श्यामलाल पुत्र चेतनाराम को बुला लिया तो श्यामलाल व उसका भाई श्रवण कुमार व श्यामलाल की पत्नी व जयवीर व पंकज स्वामी हमें मारने के लिए कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए व गाड़ी को हमारे पीछे दौड़ा कर मुझे करने का प्रयास किया, तब हमने हमारे गांव के मंदिर में घुसकर जान बचाई, तो इन लोगों ने आइंदा मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट में बताया कि पंकज स्वामी व जयवीर आदतन अपराधी किस्म के व्यक्ति है, जिनके विरुद्ध पूर्व में काफी मुकदमे चल रहे हैं, पिछले वर्ष भी पंकज व जयवीर ने मेरे साथ वारदात की थी जिसका मुकदमा पुलिस थाने में दर्ज करवाया था और उसी रंजिश को लेकर मेरे साथ यह वारदात की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।