जिला कलक्टर किया उप जिला अस्पताल  का निरीक्षण, सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

जिला कलक्टर किया उप जिला अस्पताल का निरीक्षण, सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

Spread the love

सरदारशहर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा गुरुवार को जिले के सरदारशहर उपखंड दौरे पर रहे। उन्होंने सरदारशहर उप जिला अस्पताल, रीको एरिया व उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया एवं उपखंड अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक में चर्चा कर विस्तृत निर्देश दिए। उप जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि अस्पताल के वार्डों में नियमित सफाई हो तथा मुख्य गेट के पास समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी के साथ अस्पताल परिसर में आने वाले आवारा पशुओं का प्रबंधन किया जाए। उन्होंने अस्पताल में जांच सुविधा, निःशुल्क दवा वितरण, महिला वार्ड सहित व्यवस्थाएं देखीं व अस्पताल प्रशासन को समुचित प्रबंधन के निर्देश दिए।

पीएमओ डॉ चंद्रभान ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।स्टाफ की कमी के विषय पर जिला कलक्टर ने कहा कि जिला स्तर पर किए जा सकने वाले समुचित प्रयास किए जाएंगे तथा राज्य स्तर से भी इस संबंध में पत्राचार किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार रतनलाल मीणा, बीडीओ दिनेशचंद्र मिश्रा, बीसीएमओ डॉ विकास सोनी, डॉ निर्मल पारीक सहित अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुराणा ने सरदारशहर मुख्यालय पर नगरनिकाय अधिकारियों को स्वच्छता को लेकर निर्देश दिए। *उपखंड अधिकारी कार्यालय का किया अवलोकन, सुनीं आमजन की समस्याएं, बैठक में दिए निर्देश*जिला कलक्टर सुराणा ने सरदारशहर उपखंड अधिकारी कार्यालय का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखीं। कार्यालय में परिवाद लेकर आए फरियादियों से उन्होंने समस्याएं सुनीं। फरियादियों ने बिजली कटौती के कारण सिंचाई के अभाव में मूंगफली की फसल के खराबे की समस्या रखी, जिस पर जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिंचित क्षेत्र में समुचित बिजली आपूर्ति की जाए। बिजली कटौती के कारण कृषि कार्य प्रभावित न हो। सिंचित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को नियमित व समुचित रखें ताकि किसानों का फसल खराबा न हो। उन्होंने उपखंड अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, विभागवार गतिविधियों की चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार रतनलाल मीणा, बीडीओ दिनेश चंद्र मिश्रा, प्रदीप कुमार मीणा, निर्मल सोनी, अरविंद भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित रहे। *रीको एरिया का किया निरीक्षण, सुनी समस्याएं, दिए निर्देश* इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने सरदारशहर रीको एरिया का निरीक्षण कर औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने रीको एरिया स्थित श्रीमान हैंडीक्राफ्ट व राज हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री का अवलोकन कर वुडन हैंडीक्राफ्ट की इकाइयों में उत्पादन व लकड़ी की सीजनिंग प्रोसेस की जानकारी ली। औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों ने रीको एरिया में बिजली व पानी की समस्याएं रखीं , जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र में अग्निशमन केन्द्र सुचारू नहीं होने की समस्या पर जिला कलक्टर ने नगरनिकाय अधिकारियों को यथाशीघ्र सुचारू करवाते हुए व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने 23 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले राइजिंग चूरू इन्वेस्टमेंट सम्मिट को लेकर औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों से कहा कि सम्मिट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तथा जिले के औद्योगिक विकास को गति दें। जिले की समुचित प्रगति में औद्योगिक प्रगति अहम भूमिका निभाती है। इसलिए निवेश करें व जिले के औद्योगिक विकास को संबल दें। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राज हैंडीक्राफ्ट में जिला कलक्टर को लकड़ी से बना अशोक स्तंभ भेंट किया। इस दौरान उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, तहसीलदार रतनलाल मीणा, बीडीओ दिनेश चंद्र मिश्रा, उद्योग सहायक आयुक्त उजाला, रीको औद्यौगिक संघ सरदारशहर के अध्यक्ष शंकरलाल प्रेमानी, सत्यनारायण जांगिड़, बनवारीलाल जांगिड़, ओम प्रकाश जांगिड़, राजकुमार मोदी , रामावतार मोदी,राजन जांगिड़, शंकर सिंधी, जयचंद शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, नंदलाल जांगिड़, प्रदीपकुमार शर्मा, लक्ष्य जांगिड़ सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert