सरदारशहर। अणुव्रत समिति सरदारशहर की एक आवश्यक बैठक तेरापंथ भवन में साध्वी डॉ. शुभप्रभा ठाणा 4 के सान्निध्य में श्री पृथ्वीसिंह बिदावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आगामी दिनांक 1अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की रुपरेखा तैयार की। दिनांक 1अक्टूबर को साम्प्रदायिक सौहार्द दिवस श्री राजेन्द्र विद्यालय में,2 अक्टूबर को अहिंसा दिवस शाकम्भरी विद्या पीठ में प्रभारी भरत गौड़ के नेतृत्व में,3 अक्टूबर को अणुव्रत प्रेरणा दिवस साध्वी डॉ शुभप्रभा के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में प्रभारी सुमन भंसाली, 4 अक्टूबर को पर्यावरण शुद्धि दिवस प्रभारी सुशील निर्वाण व बजरंगलाल शर्मा के नेतृत्व में संतोष वाटिका, 5 अक्टूबर को नशामुक्ति दिवस राजकीय महात्मा गांधी उ.मा.विद्यालय नंबर 6 में प्रभारी उम्मेद सिंह राठौड़ व महावीर प्रसाद सुथार के नेतृत्व में, 6 अक्टूबर को अनुशासन दिवस तेरापंथ भवन में साध्वी डॉ शुभप्रभा के सान्निध्य में एवं प्रभारी डॉ पवन महर्षि व मनोज कुमार जोशी के नेतृत्व में और 7 अक्टूबर को जीवन विज्ञान दिवस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेलूसर में प्रभारी डॉ प्रभा पारीक के नेतृत्व में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक सिद्धार्थ चिण्डालिया, मंत्री सुमन भंसाली, उपाध्यक्ष डॉ पवन महर्षि, संगठन मंत्री उम्मेदसिंह सारसर, जीवन विज्ञान संयोजक भरत गौड़, अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट संयोजक सुशील निर्वाण, प्रवक्ता बजरंग लाल शर्मा, मनोज कुमार जोशी, महावीर प्रसाद सुथार, अभय कुमार बोथरा, राजकरण बरडिया आदि ने अपने विचार रखे।
माफ करना पर यहां आत्म मर चुकी हैं, मृत बच्चा पैदा होने पर भी मांग लिए रुपए