कानून सबसे बड़ा- भारद्वाज

कानून सबसे बड़ा- भारद्वाज

Spread the love

सरदारशहर। स्थानीय डीपीईपी कार्यालय में दो दिवसीय बालिका सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सीबीईओ अशोक पारीक, सी आई अरविंद भारद्वाज ने मां सरस्वती के आवक्ष के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर सीबीइओ अशोक पारीक ने बताया कि राजू मीना मंच,गार्गी मंच,किशोर किशोरी मंच, अध्यापिका मंच आदि के माध्यम बालिका सुरक्षा एवं संरक्षण का कार्य सुगम तरीके से किया जा सकता है ।

थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बालक बालिका सुरक्षा एवम संरक्षण अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया तथा पॉक्सो एक्ट की सभी धाराओं को संश्लेषण कर बताया तथा भारद्वाज ने कहा कि भारत में संविधान और कानून सर्वोपरि है हमे कानून का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षक जितेंद्र शर्मा,अंजना भोजक ,मुकेश कुमार, रणजीत नायक,सरोज स्वामी,किरण चौधरी ने राजू मीना मंच,किशोर किशोरी मंच के गठन की प्रक्रिया को विस्तार से बताया और पोस्टर प्रदर्शनी लगवाई । इस अवसर पर सरदारशहर ब्लॉक से 199 शिक्षक शिक्षिका प्रशिक्षण में उपस्थित हुए। प्रशिक्षण में आई टी सेल का कार्य विनोद मीणा,मनोज सैन,मुकेश जांगिड़,परमेश्वर ने किया । कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert