करियर अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन

करियर अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन

Spread the love

सरदारशहर। श्रीमती कमला देवी गौरीदत्त मित्तल महिला महाविद्यालय में 28 सितंबर को आइक्यूएसी के तत्वावधान में कैरियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के द्वारा करियर अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सरदारशहर स्थित सम्यक कंप्यूटर क्लासेस के विषय विशेषज्ञों द्वारा कंप्यूटर के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसर एवं संभावनाओं पर छात्रों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री घनश्याम भोजक द्वारा करियर गाइडेंस श्री दीपेंद्र सिंह द्वारा साइबर सिक्योरिटी एवं एथिकल हैकिंग सुश्री रितिका एवं सुश्री नेहा द्वारा डिजिटल मार्केटिंग एवं अन्य रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की जानकारी देकर आज के तकनीकी युग में इन पाठ्यक्रमों से संबंधित क्षेत्र विशेष में अपना करियर बनाने तथा रोजगार के शुभ अवसर प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मृत्युंजय कुमार पारीक ने सम्यक क्लासेस का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं छात्राओं को अपने करियर के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

आइक्यूएसी निदेशक सुश्री रीना वर्मा ने छात्राओं को कंप्यूटर के क्षेत्र में न केवल जानकारी रखने अपितु विशेषज्ञता हासिल करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के सदस्य सुनील खत्री, कमलकांत सुथार, डॉ रश्मि गौड़ व महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert