उपखंड अधिकारी ने किया बाजार का निरीक्षण, अवैध पटाखे की दुकानो को लेकर एसडीएम का‌ रुख रहा लचीला

उपखंड अधिकारी ने किया बाजार का निरीक्षण, अवैध पटाखे की दुकानो को लेकर एसडीएम का‌ रुख रहा लचीला

Spread the love

सरदारशहर। उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी ने दिपावली पर्व को लेकर शहर की ट्रेफिक व्यवस्था और बड़ी तादाद में अवैध पटाखों की दुकानें लगने की शिक़ायत पर आयुक्त भगवान सिंह, सीआई अरविंद कुमार भारद्वाज व पुलिस जाब्ते के साथ मुख्य बाजार का निरिक्षण किया। इस दौरान जबकि अवैध रूप से लगी पटाखों की दुकानों को लेकर एसडीएम का रूख लचीला रहा। जबकि पटाखा व्यापारी एसडीएम के सामने ही नियमों की अनदेखी कर धड़ल्ले से पटाखे बेच रहे थे। एक दुकानदार ने तो विधुत मीटर के पास ही बड़ी मात्रा में पटाखे लगा रखे थे जिस पर प्रशासन की नजर ही नहीं पड़ी। हालांकि विधुत मीटर से सटाकर पटाखें लगाना बड़े हादसे को निमंत्रण देना है। पटाखों के काउंटरों पर एसडीएम ने कहा कि आज टीम के साथ पैदल मार्च निरिक्षण किया तो पाया कि बड़ी तादाद में पटाखों की दुकानें सजी है। ऐसे में सुनिश्चित किया जाएगा कि ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री ना हो तथा पटाखे बेचने वाली जगहों पर आग बुझाने के संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। कितनी दुकानों को लाइसेंस जारी किये गये इस सवाल पर उन्होंने बताया कि इस बारे में अभी पूरी जानकारी प्राप्त नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिपावली पर भीड़ के मध्य नजर ताल मैदान में फायर बिग्रेड की गाड़ी खड़ी करवाई गई है ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत भिजवाई जा सके। एसडीएम चौधरी ने दिपावली तक ट्रेफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। एसडीएम चौधरी ने सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को भी अपना सामान दुकान के अंदर रखने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी किसी के द्वारा नियमों की अनदेखी की गई तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert