श्रमिकों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण

श्रमिकों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण

Spread the love

सरदारशहर । राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत आरयूआईडीपी व एल एंड टी के सहयोग से सीवरेज परियोजना के तहत शहर के एस टी पी 2.3 एम एल डी पर कार्यरत श्रमिकों को सुरक्षा और श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया। श्रमिक जागरूकता कार्यक्रम में श्रमिको का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया कैप के विकास शर्मा ने बताया कि श्रमिक विकास की नींव होते हैं। उनके बिना किसी शहर काविकास संभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि सरकार अनेक योजनाएं चलाती हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में कई श्रमिक उनका उचित लाभ नहीं उठा पाते हैं। उन्होंने श्रमिक कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में बताया। शर्मा ने श्रमिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि साईट पर कार्य करतेसमय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे एवं पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ ही कार्य करें। इसके साथ ही एसओटी टीम के अंकित व पवन ने श्रमिकों से व्यक्तिगत स्वच्छता तथा अपने आसपास साफ सफाई रखने की बात कही।

खींवसर उपचुनाव में बवाल डॉ रतन चौधरी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, कांग्रेस प्रत्याशी का गंभीर आरोप

राजस्थान में वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने खोया आपा, SDM को जड़ा थप्पड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert