सरदारशहर। श्रीमती कमला देवी गौरीदत्त मित्तल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में माय भारत आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय में किया गया। इसके अन्तर्गत छात्राओं ने पीपीटी के माध्यम से माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी दीं। स्वयंसेविकाओं ने माय भारत पोर्टल के विविध कार्यक्रमों तथा उद्ेश्यों से भी छात्राओं को अवगत कराया।
एनएसएस प्रभारी सुदर्शन गोयल तथा डॉ0 सरोज चाहर के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रहित के कार्यो में अधिक से अधिक भागीदारी करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मनीषा महला, यशोदा स्वामी, रितिका राजपुरोहित, हर्षिता करनानी, पायल, दीपिका, हंसिका, याशिका जांगिड़, चाहत सोनी का सराहनीय योगदान रहा।
राजस्थान में वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने खोया आपा, SDM को जड़ा थप्पड़
खींवसर उपचुनाव में बवाल डॉ रतन चौधरी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, कांग्रेस प्रत्याशी का गंभीर आरोप