सरदारशहर। हाल ही में जयपुर में आयोजित हुआ स्वर माधुरी 2024 सीजन-2 का खिताब जीत कर सरदारशहर की बेटी डॉ चंद्रकला स्वामी पुत्री श्री गजानंद स्वामी ने चूरू जिले का मान बढाया हैं। वही खिताब जीतने पर डॉ चंद्रकला स्वामी का स्थानीय सरस्वती विद्यालय में माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर गिनी देवी, सरोज पारीक, चंदन सैनी, ओमप्रकाश सैनी, ओमप्रकाश शर्मा, दिनेश सोनी, गौरीशंकर सैनी, संपत भाटी, अजय सोनी, भूमि भाटी और रोहित सैनी सहित सभी ने डॉ चंद्रकला स्वामी का स्वागत किया । इस अवसर पर शिक्षाविद ओम प्रकाश सैनी ने बताया कि राजस्थान की मरू कोकिला सीमा मिश्रा द्वारा स्थापित सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत कला अकादमी द्वारा देश के पहले सबसे बड़े ऑफ लाइन टेलेंट हंट का आयोजन भारत के प्रमुख राष्ट्रव्यापी साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन सम्पर्क क्रांति परिवार, राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग, मुंबई के चॉइस ग्रुप और जयपुर के जे.ई.सी.आर.सी, सीतापुरा के सहयोग से किया गया।
जयपुर सहित भारत के अनेक शहरों में आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी ऑफ लाइन अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता ‘स्वर माधुरी 2024 सीजन-2’ का जयपुर में ग्रांड फिनाले आयोजित किया गया।महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य संगीत समारोह में पूर्व के विभिन्न चरणों में अपने हुनर का प्रदर्शन कर चुकी सैकड़ों प्रतिभाओं में से चयनित कुल 36 गायन प्रतिभाओं ने शास्त्रीय संगीत, सुगत संगीत और लोक संगीत की चार आयु वर्ग श्रेणियों में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। तीन घंटे चले संगीत के इस महामुकाबले में फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ के लिए पार्श्व गायिका जसपिंदर नरूला ने प्रतिभाओं को सुना और उनके हुनर की सराहना की इस ग्रांडफिनाले में दस विभिन्न श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के आधार पर कुल 36 प्रतिभाओं का चयन किया जिन्हें समारोह के अंत में नकद पुरस्कार, ट्राफी और स्वर शिरोमणि 2024 उपाधि से अलंकृत किया गया गया।
विजेताओं को जसपिंदर नरूला, पद्मश्री एस. शाकिर अली, पद्मश्री तिलक गिताई, मुख्य आयोजक मरु कोकिला सीमा मिश्रा, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के संस्थापक सीए ओ.पी. अग्रवाल, चॉइस ग्रुप, मुंबई के संस्थापक कमल पोद्दार, डॉ. प्रकाश छबलानी और प्रतियोगिता के राष्ट्रीय संयोजक शिव विनायक शर्मा ने सम्मानित किया।शास्त्रीय संगीत युवा वर्ग में डॉ. चंद्रकला स्वामी के विजेता रहने पर स्वर शिरोमणि 2024 से अलंकृत किया गया। इस भव्य संगीत समारोह में शिक्षा, संगीत, कला, साहित्य, फिल्म, उद्योग, व्यापार जगत सहित विभिन्न क्षेत्रों की पूरे देश भर से आई अनेक प्रसिद्ध नामचीन हस्तियां मौजूद रही।