यातायात पुलिस ने वाहनों पर रेडियम चिपकाकर यातायात नियमों की दी जानकारी

यातायात पुलिस ने वाहनों पर रेडियम चिपकाकर यातायात नियमों की दी जानकारी

Spread the love

सरदारशहर के मेगा हाईवे पर स्थित अशोक स्तंभ सर्किल पर रविवार शाम 4 बजे यातायात पुलिस प्रभारी हेड कांस्टेबल गणपत राम और कांस्टेबल नरेंद्र दहिया ने सड़क सुरक्षा माह के तहत हाईवे से गुजर रहे वाहनों पर रेडियम चिपकाया और वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी। और वाहन चालकों को बताया कि वर्तमान में घना कोहरा छाया रहता है इसलिए जहां तक हो सके अपने वाहन को किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ा करके कोहरा छटने का इंतजार करें या जरूरी होने पर धीमी गति के साथ अपने वाहन को सड़क के एक किनारे चलाएं। जहां तक संभव हो कोहरे के समय दूसरे वाहन को ओवरटेक ना करें। इस अवसर पर यातायात प्रभारी हेड कांस्टेबल गणपतराम ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर और थाना अधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज के आदेशों पर सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रतिदिन अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वाहनों पर रेडियम चिपकाए गया है। उन्होंने कहा कि रेडियम चिपकने से रात्रि के समय वाहन चालक को रेडियम की चमक दिख जाती है जिसके चलते सड़क हादसो में कमी आती है। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक इसी प्रकार अलग-अलग तरह से कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालकों को जागरूक करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो वाहन चालक लगातार समझाइस के बावजूद यातायात नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं उन वाहन चालकों के चालान भी काटे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert