सरदारशहर। एसबीडी राजकीय महाविद्यालय सरदारशहर में आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वी के स्वामी व संकाय सदस्यों ने कार्यक्रम के प्रारंभ में महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष पुष्पार्पण किया व कार्यक्रम अनुसार रामधुनी व गांधी जी के प्रिय भजनों को गाया।इस अवसर पर डॉ स्वामी, सोहनलाल डॉ योगेश चाहर, शेरसिंह,भवानीशंकर ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें गांधीजी के बताए आदर्शो को अपनाना चाहिए। छात्रा सुनीता सिंह ने गांधी जी के प्रिय भजन का गान किया।

निर्धारित समय पर सभी उपस्थित जनों द्वारा महात्मा गांधी व स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर डॉ कविता शर्मा डॉ देवी शंकर शर्मा, अमरचंद कुमावत, नवीन पारीक, गजानंद शर्मा, मुकेश कुमार प्रजापत, कमलेश कुमार जोशी,देवीलाल, राजकुमार झांकल,शुभम बंसल डॉ सिद्धि गुप्ता,सुमन, अलका जांगिड़, डॉ प्रभाकर दीक्षित, संदीप कुमार, गजेंद्र सिंह भाटी, कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।