सरदारशहर पंचायत समिति में 2520 वर्ग फीट में बनेगा बड़ा मीटिंग हॉल,शिलान्यास कर कार्य किया शुरू

सरदारशहर पंचायत समिति में 2520 वर्ग फीट में बनेगा बड़ा मीटिंग हॉल,शिलान्यास कर कार्य किया शुरू

Spread the love

सरदारशहर। पंचायत समिति परिसर में पंचायत समिति की निजी आय से 28 लाख की लागत से 63 वाई 40 साईज का बड़ा मीटिंग हॉल का शिलान्यास पूर्व विधायक अशोक पिंचा के सानिध्य में भाजपा नेता मधुसूदन सिंह राजपुरोहित,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण सहरण, पंचायत समिति सदस्य श्याम लाल शर्मा आदि ने पूजा पाठ करते हुए हुए नीव रखी गई। पंचायत समिति प्रधान निर्मला राजपुरोहित ने बताया कि वर्तमान में पंचायत समिति में स्थापित होल की साइज छोटी होने के कारण पूरे कर्मचारी बैठक में शामिल नहीं हो सकते इसीलिए पंचायत समिति की निजी आय से यह बड़ा होल बनाने का प्रस्ताव लेकर नींव रखी गई है जिसका निर्माण अक्टूबर 2023 से पहले कर दिया जाएगा संबंधित फार्म बहुत तेजी से कार्य करेगी जल्द इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा। भाजपा नेता मधुसूदन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ग्राम पंचायतों में प्रधान कोटे से काफी कार्य किए गए हैं जिसका शुभारंभ जल्द करवाया जाएगा। विकास अधिकारी जगदीश व्यास व कनिष्ठ अभियंता जगदीश सारण ने बताया कि इस हॉल में एक साथ 200 से अधिक व्यक्ति एक साथ बैठने की क्षमता होगी। 28 लाख की लागत से बनने वाले हॉल 2520 वर्ग फीट साईज होगी। जिसमे काफी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। आपको बता दें सरदारशहर में सरकारी महकमा का सबसे बड़ा हॉल पंचायत समिति में भी स्थापित होगा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य गिरधारीलाल पारीक, पंचायत समिति सदस्य श्यामलाल शर्मा, प्रकाश भाकर, सरपंच मालाराम सारण,गिरधारीलाल स्वामी, हीरालाल बेनीवाल, कुंभाराम गोदारा,भरत सारण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert