राष्ट्रीय पोषण एनीमिया जागरूकता सेमिनार का आयोजन

राष्ट्रीय पोषण एनीमिया जागरूकता सेमिनार का आयोजन

Spread the love

सरदारशहर । एसबीडी राजकीय महाविद्यालय सरदारशहर में एन.एस.एस. की इकाई प्रथम और द्वितीय के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत एनीमिया जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर कविता शर्मा ने स्वयंसेवकों को एनीमिया के स्वास्थ्य पर प्रभाव, इसके कारण और बचाव के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. महेश कुमार ने बताया कि एनीमिया न केवल शरीर को कमजोर करता है बल्कि यह व्यक्ति की कार्यक्षमता और जीवन की गुणवत्ता पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने बताया कि उचित आहार और स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। साथ ही, महिलाओं और बच्चों में आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया को रोकने के लिए संतुलित आहार और पूरक आहार की आवश्यकता पर भी जोर दिया। इस दौरान शेरसिंह, लता गुर्जर, डॉ सुनीता मीणा, सुमन, डॉ प्रभाकर दीक्षित, मुकेश प्रजापत, डॉ. सिद्धि गुप्ता, राजकुमार, शुभम और लगभग 40 स्वयंसेवक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ अलका जांगिड़ और लालचंद मीणा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert