गणेश चतुर्थी के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन

गणेश चतुर्थी के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

सरदारशहर। महान कर्मयोगी संत परमपूज्य गुरुदेव ब्रम्हलीन स्वामी सेवानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित स्वामी सेवानंद सरस्वती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्रों ने शनिवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर अद्भुत गणपति बनाए हैं। संस्थान में गणेश चतुर्थी के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के छात्रों ने एक से बढकर एक अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए पेंटिन बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने विभिन्न स्वरूपों में गणपति की पेंटिंग तैयार की। उन्होंने अपनी कल्पना, भक्ति, श्रद्धा और प्रभु के प्रति आस्था को जोड़कर पेंटिग को जीवंत कर दिया। महाविद्यालय के प्रबंधक जाखड़ sir ने बताया की स्टूडेंट्स ने अपनी कला और रचनात्मकता का परिचय देते हुए गणेश जी महाराज की अद्वितीय प्रतिमाओं को सजाया और उन्हें अनोखे तरीके से प्रस्तुत किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने और अपनी कलात्मक क्षमताओं को विकसित करने का अवसर प्रदान करना था।

महाविद्यालय प्राचार्य हरलाल डूडी की ने विद्यार्थियों की कलात्मकता और परिश्रम की सराहना की । विघ्नहर्ता गणपति की प्रतिमाओं को तैयार करने के लिए बच्चों ने विभिन्न रंग, सामग्री और शिल्प कौशल का उपयोग किया, जिससे हर प्रतिमा विशेष और आकर्षक बन गई। इस प्रदर्शनी के दौरान, कॉलेज के विद्यार्थियों ने गणेश जी की महिमा और उनके महत्व पर भी प्रकाश डाला, जिससे सभी को धार्मिक और सांस्कृतिक शिक्षा प्राप्त हुई । इस तरह के आयोजनों से न केवल युवाओं की रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर को भी संजोए रखने में मदद मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert