जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने 2 युवकों को किया गिरफ्तार, दोनों को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने 2 युवकों को किया गिरफ्तार, दोनों को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

Spread the love

सरदारशहर के वार्ड 30 में 12 अगस्त की रात्रि को हुई लाठी भाटा जंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमले के आरोप में एक पक्ष के वार्ड 30 निवासी 22 वर्षीय अकरम उर्फ खली पुत्र सतार तेली और 21 वर्षीय शरीफ पुत्र आबिद तेली को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां पर न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेजा गया। एएसआई हिम्मतसिंह ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि 13 अगस्त को भंवरलाल पुत्र गुलाम रसूल तेली ने मामला दर्ज करवाया था कि 12 अगस्त की रात्रि को मैं और मेरे परिवार के सभी सदस्य घर पर थे। तभी हमारे मोहल्ले के कुछ लोग एक राय होकर हाथों में लाठी-डंडे, धारदार हथियार, बरछी, पत्थर आदि से अचानक ताबड़तोड़ हमला किया। मेरे पुत्र इमरान व मेरे भाई, मेरे ताऊ के बेटे मुंशी गौरी पुत्र नूर मोहम्मद तथा भतीजे फारूक पुत्र मुंशी गोरी पर हमला किया। जिससे मेरे लड़के इमरान के सर और गर्दन पर धारदार हथियार की चोट आई। हमने बचाओ बचाओ का शोर मचाया तो उक्त लोग हमारे पीछे मारने के लिए भागे। उसके बाद हमने मेरे पुत्र, मेरे भाई और भतीजे को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर मेरे पुत्र इमरान के सर पर जानलेवा हमले के कारण आई गंभीर चोट को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बीकानेर रैफर कर दिया। घटना को लेकर दोनों पक्षों के आपस में परस्पर मामले दर्ज हुए थे। जिस पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के वार्ड 30 निवासी 22 वर्षीय अकरम उर्फ खली पुत्र सतार तेली और 21 वर्षीय शरीफ पुत्र आबिद तेली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां पर नया लेकर आदेश पर दोनों को जेल भेजा गया है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert