सरदारशहर। स्थानीय एसवीपी इंग्लिश एकेडमी में आज आयोजित एक कार्यक्रम में आरटीई में अध्ययनरत विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक गौड़ ने कहा कि राज्य सरकार के नियमानुसार आरटीई में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें मिलनी चाहिए। एसवीपी इंग्लिश एकेडमी के द्वारा की गई यह पहल सरकार की भावनाओं के अनुसार प्रवेशित बच्चों को उनका हक दिलाने की ओर सराहनीय कदम है। एकेडमी के आलोक सिंह ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आरटीई में पढ़ने वाले बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण समारोह पूर्वक किया गया।
प्रधानाचार्य भरत गौड़ ने बताया कि नि:शुल्क पुस्तकें आरटीई में पढ़ने वाले सभी बच्चों का अधिकार है जो उन्हें मिलना चाहिए और विभागीय नियमानुसार भी यह आवश्यक है हमारा विद्यालय इस विषय में हमेशा सजग और जागरूक रहता है।
आज के कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति में सभी बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई है। इस अवसर पर प्रेमप्रकाश नाई, दुर्गा पारीक, सुशीला सोनी, अनिल कुमार, मीनाक्षी डीडवानिया सहित सभी स्टाफ सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित रहे।