विधायक समर्थकों ने मचाया हुड़दंग, फाड़े पीएम मोदी और सीपी जोशी के पोस्टर, भाजपा युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक में हुआ बवाल

विधायक समर्थकों ने मचाया हुड़दंग, फाड़े पीएम मोदी और सीपी जोशी के पोस्टर, भाजपा युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक में हुआ बवाल

Spread the love

चूरू। राजस्थान विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं पार्टियों जिला स्तर पर तहसील स्तर पर बैठकर कर पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुट गई हैं। वही चुरू जिले के रतनगढ़ तहसील के राजलदेसर कस्बे में हुई भाजपा युवा मोर्चा की जिला समिति की बैठक में जबरदस्त बवाल देखने को मिला । राजलदेसर कस्बे में भाजपा युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक राजलदेसर में सोमवार को आयोजित थी। बैठक में स्थानीय विधायक अभिनेश महर्षि की बैनर पर फोटो नहीं होने से विधायक समर्थक भड़क गए और कार्यक्रम में हुड़दंग मचाने लग गए।

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, प्रदेश अध्यक्ष सीपी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ व सांसद राहुल कस्वां सहित अन्य नेताओं के पोस्टर फाड़ दिए। विधायक समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट पर उतारू हो गए और बैठक में जमकर हुड़दंग मचाया। इस दौरान एकबारगी अफरा-तफरी का माहौल बन गया।जिलाध्यक्ष धर्मवीर पूजारी को दी धमकीइस दौरान विधायक समर्थक यहीं नहीं रुके उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पूजारी को भी धमकी दे डाली। इसके बाद विधायक समर्थकों ने विधायक महर्षि का फोटो वाला बैनर लाकर लगाया, तब जाकर मामला शांत हुआ। विधायक समर्थकों द्वारा जिलाध्यक्ष को दी गई धमकी को लेकर भाजपा नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल भी हो रहा है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए अनुशासनहीनता एवं हुड़दंग मचाने वाले भाजपा के एक पदाधिकारी को जिला अध्यक्ष पुजारी के द्वारा पार्टी से निष्कासित भी किया गया है।मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में खेद प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा संस्कारवान पार्टी है। इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है। गौरतलब है कि तीन माह पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यक्रम में भी विधायक समर्थकों द्वारा हुड़दंग मचाया गया था। जिसमें भाजपा के दूसरे गुट के कई लोगों के कपड़े फाड़ दिए गए थे, जो शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert