गांधी चौक से स्काउट के विद्यार्थियों ने निकाली पर्यावरण जागरूकता साइकिल रैली, रोडवेज बस स्टैंड पर की साफ सफाई

गांधी चौक से स्काउट के विद्यार्थियों ने निकाली पर्यावरण जागरूकता साइकिल रैली, रोडवेज बस स्टैंड पर की साफ सफाई

Spread the love

सरदारशहर के सीआरसी कॉलेज हरियासर के स्काउट के विद्यार्थियों के साथ एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा शनिवार को पर्यावरण जागरूकता का संदेश देने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। रैली को नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस मोके पर मोजूद संस्थान के संरक्षक रामजस चाहर ने सभी को आवश्यक निर्देश देकर रवाना किया। गांधी चौक से रवाना होकर पर्यावरण जागरूकता साइकिल रैली शहर के रोडवेज बस स्टैंड पहुंची जहां पर विद्यार्थियों ने रोडवेज बस स्टैंड पर साफ सफाई कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया और शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने रोडवेज बस स्टैंड पर बिखरे हुए कचरे को एकत्रित किया और विश्राम स्थल को पानी से धोकर स्वच्छ किया। इसके बाद साइकिल रैली हरियासर स्थित सीआरसी कॉलेज पहुँची, जहां पर विद्यार्थियों ने प्राकृतिक रूप से खाना बना कर खाया। इस दौरान स्काउट लीडर झाबरमल ने विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारीयाँ प्रदान की। महाविद्यालय के रोवर प्रभारी डॉ ओम प्रकाश चाहर के निर्देशों पर पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनएसएस प्रभारी कमल कुमार प्रजापात ने सभी का सहयोग किया व प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र चाहर ने सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया और ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर कॉलेज के संरक्षक रामजस चाहर ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यार्थियों को शारीरिक गतिविधियों और मनोरंजन की गतिविधियां भी करवाई जाती है उसी के तहत पर्यावरण को किस तरह से बचाया जा सकता है और पर्यावरण को बचाये रखने के लिए साफ सफाई का कितना महत्व होता है उसी के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उसी के तहत साइकिल रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया है और उसके बाद में विद्यार्थियों ने रोडवेज बस स्टैंड पर साफ सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert