चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के गांव हरदेसर के अमर भारती शिक्षण संस्थान के छात्रों को रविवार को 3 दिन के शैक्षणिक-धार्मिक टूर पर सीकर जिले के जीण माता और खाटूश्यामजी ले जाया जा रहा था। बस हरदेसर गांव से सुबह 7.30 बजे रवाना हुई थी।सुबह 10 बजे बस लक्ष्मणगढ़ के छिछांस बस स्टैंड के पास चाय पीने के लिए बस रूकी थी। चाय बनाने के लिए गैस सिलेंडर और चाय का सामना अपने साथ लेकर आए थे। स्कूल स्टाफ नीचे उतर कर सडक के किनारे चाय बना रहा था।

बच्चे बस में बैठे थे। इस दौरान मधुमक्कियों का झुंड बच्चों पर टूट पड़ा। घटना में एक छात्र हार्दिक (16) पुत्र नरेश की मौत हो गई। वहीं 24 बच्चे घायल हो गए।हमले में सोफिया पुत्र गफ्फार खान, अनिल पुत्र ओमप्रकाश, भारत सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह, सुभाष भोमाराम गुर्जर, साहिल पुत्र विक्रम सिंह, सोनू पुत्री पन्ने सिंह, प्रियंका पुत्री हरिराम, अंजलि पुत्री सुभाष कुमार, मोनिका पुत्री दिनेश, खुशी पुत्री कमल कुमार, सुमन समेत 24 बच्चे घायल हो गए।
सभी बच्चों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इनका इलाज किया जा रहा है। वहीं शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।