चाईनीज मांझे पर होगी पूर्णतया रोक, पतंगबाजी का समय होगा प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक

चाईनीज मांझे पर होगी पूर्णतया रोक, पतंगबाजी का समय होगा प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक

Spread the love

चूरू, 11 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में पशु कल्याण पखवाड़ा 14 से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा। इस दौरान पशु-पक्षियों के प्रति आमजन में दया भाव, करूणा एवं मैत्री भाव जागृत करने के लिए पखवाड़े अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।इस उपलक्ष्य में जिला पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक में जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने निर्देश दिए हैं कि पशु कल्याण पखवाड़े के अन्तर्गत चाईनीज व धातु मिश्रित मांझे के उपयोग पर पूर्णतया रोक होगी। पतंगबाजी का कार्यक्रम भी प्रातः 10ः00 बजे से सांय 04ः00 बजे तक होगा। सुबह-शाम आकाश में पक्षियों का स्वच्छन्द विचरण सुगम बनाये रखने के लिए पतंगबाजी पर प्रातः 6 बजे से 10 बजे एवं सायं 4 बजे से शाम 7 बजे तक रोक रहेगी। इस दौरान गौशालाओं व पशुपालकों के बाड़ों व परिसरों में पशुओं के लिए साफ-सफाई की व्यवस्था व साफ पानी एवं सर्दी से बचाव, रोगों की रोकथाम व टीकाकरण एवं आमजन में पशु पक्षियोें के प्रति दयाभाव, करूणा व प्रेम जागृत करने हेतु जनजागरण अभियान चलाकर जन सामान्य को पशु क्रुरता रोकथाम की जानकारी दी जाएगी।संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस व 30 जनवरी 2024 को सर्वोदय दिवस (महात्मा गांधी शहीद दिवस) को सम्पूर्ण जिले में मांस की दुकानों में पशु पक्षियों का वध व मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। ग्रामीण क्षेत्र में जिला परिषद के पर्यवक्षण में सम्बन्धित सभी विकास अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र में स्थानीय नगरपालिकायें/नगरपरिषद इस पालना सुनिश्चित करेंगी।विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं को भाषण, वाद विवाद, निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से पशु पक्षियों के प्रति मैत्री व करूणा भाव तथा पशु क्रूरता की रोकथाम के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा अवैध रूप से व नियमानुसार पशुओं का परिवहन न करने वाले वाहनों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। पखवाड़े के दौरान पशुपालन विभाग के अधिकारी भी शहर की शिक्षण संस्थाओं में डॉक्यूमेन्ट्री के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जानकारी देंगे।जिला कलक्टर ने आमजन से पशुओं के प्रति दयाभाव व पशु क्रुरता की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने तथा पतंगबाजी 10 बजे से 4ः बजे के बीच चाईनीज मांझे के बिना करने की अपील करते हुए पशु कल्याण पखवाड़े को सफल बनाने का आहवान किया है। पशु कल्याण पखवाड़े के दौरान मकर सक्रांति पर्व पर पतंगबाजी से घायल पशु-पक्षियों की चिकित्सा हेतु पशुपालन विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में स्थित पशु चिकित्सालयों में सुबह 07 बजे से सायं 07 बजे तक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। अन्य दिवस में पशुपालन विभाग के दूरभाष नम्बर 01562-294237 पर सम्पर्क कर डॉ. निरंजन लाल चिरानिया को अवगत करवाया जा सकेगा ताकि घायल पक्षियों का समुचित उपचार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert