सरदारशहर. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल और इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। फाइनल में सरदारशहर की तनीषा उड़सरिया पुत्री नारायण प्रसाद उड़सरिया ने बाजी मारी है। उनकी माता कुसुम देवी ने बताया कि उन्होने पहली से ही मन में ठान रखी थी कि मुझे सफलता हासिल करनी है। जो मेहनत करता है वो एक दिन जरूर अपने लक्ष्य हासिल करता है। तनीषा उडसरिया ने बताया कि फाइनल एग्जाम को लेकर मैंने काफी तैयारी की थी। शुरुआती दिनों में मैं 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई करती थी।एग्जाम से पहले मैंने हर दिन 12 से 14 घंटे तक पढ़ना शुरू कर दिया था।