भारत बंद के आह्वान को लेकर सरदारशहर पुलिस थाने में डीएसपी पवन भदोरिया ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

भारत बंद के आह्वान को लेकर सरदारशहर पुलिस थाने में डीएसपी पवन भदोरिया ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

Spread the love

सरदारशहर। किसान आंदोलन के चलते 16 फरवरी को भारत बन्द के आह्वान के बाद प्रशासन पूरा सतर्क नजर आ रहा है। गुरुवार को सरदारशहर पुलिस थाने में डीएसपी पवन भदोरिया ने भारत बंद को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। इस दौरान डीएसपी पवन भदोरिया ने सीएलजी सदस्यों से जानकारी लेते हुए कहा कि क्या सरदारशहर में भी भारत बन्द का असर रहेगा। जिस पर सीएलजी सदस्यों ने कहा कि किसान आंदोलन का सरदारशहर ही नहीं बल्कि चुरू जिले में भी कोई असर नहीं है और भारत बंद को लेकर स्थानीय किसान संगठनों की ओर से भी कोई प्रचार प्रसार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत बन्द का सरदारशहर में कोई असर नहीं रहेगा, सीएलजी सदस्यों ने कहा कि अगर ऐसी कोई सूचना प्राप्त हुई तो तुरंत प्रभाव से इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी जाएगी। इस अवसर पर सीएलजी सदस्यों ने डीएसपी को शहर की अन्य गतिविधियों से भी अवगत करवाया। डीएसपी पवन भदोरिया ने सीएलजी सदस्यों से कहा कि शहर में अगर किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधियां संचालित होती पाई जाती है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते उनको रोका जा सके। इस अवसर पर सीएलजी सदस्यों ने डीएसपी पवन भदोरिया से कहा कि शहर में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरो को जल्द चालू करवाया जाए ताकि वर्तमान में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इस अवसर पर भाजपा नेता मुरलीधर सैनी, कानसिंह राजपूत, पार्षद अमिताभ चांवरिया, सुनील मिश्र सहित सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert