सरदारशहर। क्षेत्र की भानीपुरा तहसील के गांव भाटवाला के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए गांव में वर्षों पुरानी जर्जर विद्युत लाइन को बदलने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पुरानी विद्युत की लाइन जर्जर होने के कारण रोजाना विद्युत लाइन के तार टूट कर गिर रहे हैं। जिससे पूरे गांव के लोग भय के माहौल में जीने को मजबूर है। हाई टेंशन की लाइन गांव में घरों के ऊपर से गुजर रही है। जिसके कारण रोजाना जर्जर लाइन के तार टूटकर घरों पर गिर रहें हैं। जिसके कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। भगवान की कृपा से अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। लेकिन वर्षों पुरानी जर्जर विद्युत लाइन के तार लोड अधिक होने के कारण रोजाना टूटकर गिर रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाने के बाद भी आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। एसडीएम को ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया की पता नहीं बिजली विभाग हमारी समस्या का समाधान क्यों नहीं कर रहा हैं। बिजली विभाग कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। हमारी मांग है कि कोई बड़ी दुर्घटना न हो इससे पहले ही एसडीएम प्रशासन द्वारा बिजली विभाग को आदेश जारी कर समस्या का समाधान करवाये अन्यथा ग्रामीणों को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। अगर कोई गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो गई तो उसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग व एसडीएम प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में भागीरथ सिहाग, मोहनलाल मेघवाल, राकेश सिहाग, दौलाराम साहू, तिलोकाराम पूनियां, ओमप्रकाश सिहाग, हनुमान मल कड़वासरा, साहबराम कड़वासरा, ओमप्रकाश पूनियां, रामकिशन सारण, मालाराम कड़वासरा, हरीश जाट आदि उपस्थित थे।
Navigate Here
- Home
- वर्षों पुरानी जर्जर बिजली की हाईटेंशन लाइन को बदलने की मांग, भय के माहौल में दिन गुजार रहे हैं ग्रामीण, बिजली विभाग नहीं दे रहा हैं ध्यान