भागवत कथा में ध्रुव चरित्र के सुनाए प्रसंग, युवा व्यसन से रहे दूर: स्वामी नवराज प्रपन्न महाराज

Spread the love

सुजानगढ़।दुलिया बास के गाड़ोदिया गेस्ट हाउस में चल रही भागवत कथा में हरिद्वार से आये कथा वाचक स्वामी नवराज प्रपन्न महाराज ने ध्रुव चरित्र के प्रसंग सुनाते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से ही जीवन कल्याण मय हो जाता है इस अवसर पर उन्होंने से युवाओं से आह्वान किया कि जीवन मे नीरसता है तो कृष्ण भक्ति की और अग्रसर हो,श्रीमद्भागवत कथा जीवन मे उत्साह व उमंग का संचार करती है।कथा में विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।

इस दौरान कथा वाचक का स्वागत आयोजन कर्ता घनश्याम ,श्रीमती संतोष तूनवाल ने किया।इस दौरान कथा में मांडेता के संत कानपुरी महाराज व बीदासर पंचायत समिति की प्रधान संतोष मेघवाल का भी आयोजन कर्ताओ द्वारा दुपटा ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में पार्षद पंकज घासोलिया, भाजपा नेता पवन माहेश्वरी, प्रेम प्रकाश तूनवाल,रामेश्वर अग्रवाल, मनोज पारीक,मनोज मेघवाल सहित अन्यों का भी स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert