सरदारशहर। तहसील के निकटवर्ती गांव पुलासार की शिव सत्य स्कुल में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये,, मुख्य अतिथि शंकर पांडिया,अध्यक्षता कर रहे पूर्व सरपंच जगदीश सांडेला गोरमेंट स्कूल के प्रिंसिपल मुकुल भाटी, भंवरुखान,ओम प्रकाश पंडिया, ओम प्रकाश उगाणी रामनिवास पंडिया ने माँ सरस्वती और शहीदों के चित्र के आगे दीप जलाकर पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुवात की।
विद्यालय के MD नरेंद्र सिंह तंवर ने आये हुवे मेहमानों का माला पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। विद्यालय के प्रिंसिपल LD दानोदिया ने आये हुवे मेहमानों क़ो धन्यवाद ज्ञापित कर अंग्रेजी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।
विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतिया दी। अंत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सरपंच जगदीश सांडेला ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। संचालन विद्यालय के बच्चों द्वारा किया गया।