
सुजानगढ़। देवसागर सिंघी जैन मंदिर का 110वां प्रतिष्ठा महोत्सव बुधवार को दादा गुरु पूजा के साथ शुरू हुआ।ट्रस्टी रणजीत सिंह ने बताया कि इस दौरान शाम को 4 बजे 5 बजे तक नवकार मन्त्र का जाप भी किया गया।उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव 24 फरवरी तक चलेगा,जिसमे विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान व आयोजन होंगे।इस दौरान प्रकाश सिंघी,सुनील सिंघी भी मौजूद रहे।