पिकअप की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की हुई मौत, लोगों ने 3 घंटे तक हाइवे जाम कर किया प्रदर्शन

पिकअप की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की हुई मौत, लोगों ने 3 घंटे तक हाइवे जाम कर किया प्रदर्शन

Spread the love

सरदारशहर के बीकानेर रोड मालजी गार्डन के आगे शुक्रवार को पिकअप की टक्कर से पैदल जा रहा 26 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को निजी वाहन की सहायता से राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हाईवे पर टायर जलाकर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर सरदारशहर पुलिस थाने के हेडकांस्टेबल विजेंद्र सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से समझाइस की, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। इसके बाद थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज व तहसीलदार रतनलाल मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से समझाइस की। लेकिन प्रदर्शनकारी आरोपी पिकअप चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। इसके बाद डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से समझाइस की। करीब 3 घंटे तक चले इस जाम की वजह से हाईवे के दोनों और करीब 1 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। जाम के कारण यात्रियों और वाहन चालकों को करीब 3 घंटे तक भीषण गर्मी में हाईवे पर खड़ा रहना पड़ा। प्रदर्शनकारियों के साथ चली कई दौर की वार्ता के बाद वार्ता सफल हुई और प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया। जाम हटाने के बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू करवाया। जानकारी के अनुसार पुलासर का 26 वर्षीय युवक पवन सैनी पुत्र बनवारी लाल सैनी चांदी के कारखाने में कार्य करता है। करीब 3 बजे पवन सैनी मालजी गार्डन के सामने स्थित एक होटल में पानी पीकर सत्तू कॉलोनी की ओर जा रहा था। इस दौरान पिकअप चालक ने पिकअप को लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए पवन सैनी को टक्कर मार दी और पिकअप को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वही मामले में डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि जाम खुलवा दिया गया है ओर मृतक पवन सैनी के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डीएसपी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की वीडियोग्राफी करवाई गई है, ओर इनके खिलाफ भी राजकार्य में बाधा पहुंचाने, यातायात बाधित करने आदि जुर्म में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert