सरदारशहर। ढाणी पांचेरा गांव में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंचायत स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉक्टर डीसी स्वामी के निर्देशन में संपन्न हुआ । इस मौके पर प्राचार्य कैलाश चंद्र गंडास ने प्रार्थना के साथ योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ स्वामी ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला । योग प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षक गुरमोहन का अनुकरण करते हुए ग्राम वासियों व विद्यार्थियों ने योग आसन किये।
इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हरिराम सारण, दिलीप कुमार ,शिशुपाल सारण, मनीराम नाई, दाताराम सारण, तारामणि सारण, संजू कुमारी ,पवन कुमार पारीक, जसवंत पुरी, दिलीप कुमार मीणा, मोहित कालवा, रोहित सिहाग,हरिराम, धर्मपाल सारण, रमेश नाई, ओमप्रकाश मेहरा ,नरेंद्र बरोड़ , भागीरथ मेहरा, राकेश जांगिड़, मुखराम नाई ,जोधाराम सारण, लालचंद सारण, राकेश सारण, निराणा राम आदि गणमान्य लोगों ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता पवन कुमार पारीक ने किया।
10वे अंतरष्ट्रीय योग दिवस पर उपखंड प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने किया योग