सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोपालपुरा की हरितिमा ढाणी में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान हरियालो राजस्थान के एव एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत उपखंड स्तर पर 21 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि हरितिमा ढाणी में इससे पूर्व 20 हजार पौधे लगे हुए हैं, जो कि सरपंच की पहल पर 2021 में हरितिमा ढाणी की शुरुआत हुई थी,बंजर जमीन पर आज हरे भरे पौधे लहलहा रहे हैं,उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मनुष्य ने प्रकृति का दोहन किया है जिसके कारण आज मनुष्य विभिन्न समस्याओं से झूझ रहा है।
इसलिए हमें इन सबसे बचने के लिये अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे।सरपंच सविता राठी ने कहा कि हरियालो राजस्थान के तहत हरितिमा ढाणी में इस बार 21 हजार पौधे लगाए जाएंगे, जो कि हरितिमा ढाणी में आने वाले दिनों में चार चांद लगाएंगे,इसके लिये उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद दिया।इस दौरान एडीएम मंगला राम पूनिया,एएसपी दिनेश कुमार, तहसीलदार सुभाष स्वामी,सीबीईओ शरीता पूनिया सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।