जयपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विशिष्ट सेवा के लिए 9 अधिकारियों को योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। सभी अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया। आईसीडीएस की संयुक्त परियोजना समन्वयक डॉ मंजू यादव एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ तपेश माथुर को भी यह सम्मान मिला। डॉ मंजू यादव को कोरोना काल के दौरान घर – घर पोषाहार पहुंचाने के अभियान एवं डॉ तपेश को अपंग पशुओं को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए सम्मानित किया गया।