आपसी रंजिश को लेकर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत मामले में भानीपुरा पुलिस ने करवाया शव का पोस्टमार्टम

आपसी रंजिश को लेकर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत मामले में भानीपुरा पुलिस ने करवाया शव का पोस्टमार्टम

Spread the love

सरदारशहर के भानीपुरा थाना अंतर्गत गांव मालकसर से बायला जाने वाली मुख्य सड़क पर बायला के पास गुरुवार को आपसी रंजिश को लेकर पिकअप से बाइक को टक्कर मारने पर बाइक सवार एक की मौत हो गयी व 2 जने घायल हो गए थे। भानीपुरा पुलिस ने राजकीय अस्पताल पहुंचकर घायलों का राजकीय अस्पताल में उपचार करवाया। वहीं मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक के परिजनों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जिस पर गुरुवार को पोस्टमार्टम नहीं हुआ था। भानीपुरा एसएचओ रायसिंह ने मृतक के परिजनों से वार्ता कर शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया। मृतक के भाई रणवीर पुत्र तेजाराम जाट निवासी मालकसर ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि गुरुवार को मेरा भाई अशोक व ताऊ का लड़का चेतन राम उर्फ कालू व गणेश तीनों गणेश की मोटरसाइकिल से बायला गांव जा रहे थे। मोटरसाइकिल मेरा भाई अशोक कुमार चला रहा था। रास्ते में किशनलाल मेघवाल के खेत के पास पहुंचे तो चुन्नीलाल अपनी पिकअप गाड़ी लेकर पीछे से आया। चुन्नीलाल के साथ कंडेक्टर सीट पर संतलाल बैठा था। संतलाल ने मोटरसाइकिल के पास आने पर अशोक के सिर में लाठी से मारी। जिससे अशोक ने मोटरसाइकिल रोक ली। चुन्नीलाल दोबारा पिकअप घुमाकर लाया और मोटरसाइकिल पर बैठे अशोक वगैरह को जान से मारने की नीयत से अपनी पिकअप गाड़ी को आगे पीछे कर दो-तीन बार बाइक को टक्कर मारी। तीनों के ऊपर पिकअप गाड़ी को चढ़ा दिया। जिससे तीनों जने घायल हो गए। चुन्नीलाल के साथ उसकी पिकअप गाड़ी में प्रेम व संतलाल आगे बैठे थे तथा पीछे राकेश फन्डर व चुन्नीलाल का भांजा रोहिताश बैठेा था। चुन्नीलाल ने अपनी पुरानी रंजिश को लेकर मेरे भाई व चेतन राम व गणेश पर जान से मारने की नियत से पिकअप गाड़ी से टक्कर मारी। चेतनराम ने उक्त घटनाक्रम की जानकारी मेरे ताऊ के लड़के मुकेश को दी। जिस पर मुकेश ने अशोक व उनके साथ वालों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज के दौरान मेरे भाई अशोक की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert