विद्यार्थीयो ने किया जल अंकेक्षण

विद्यार्थीयो ने किया जल अंकेक्षण

Spread the love

सरदारशहर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) चतुर्थ चरण द्वारा सरदारशहर में आमजन की सुविधा हेतु जल प्रदाय तंत्र मे सुधार एवं सीवरेज कार्य और विकास हेतु विभिन्न आधारभूत कार्य करवाये जा रहे हैं।आरयूआईडीपी के प्रोजेक्ट के अधिशाषी अभियंता श्री मनोज कुमार मित्तल व सहायक अभियंता श्री दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता यूनिट सरदारशहर द्वारा आमजन में जन चेतना के माध्यम से परियोजना संदेश देने के लिये आरयूआईडीपी कैप के विकास शर्मा ने टेगौर पब्लिक स्कूल में विधार्थी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर बच्चों ने अपने ही स्कूल में जल अंकेक्षण किया | कार्यक्रम में जल सरंक्षण पर बच्चो की भूमिका पर बोलते हुवे शर्मा ने बताया की जल ही जीवन है जल के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है जीवन के सभी कार्य का निष्पादन के लिए जल की आवश्यकता होती है जल संसाधन पानी के वह स्त्रोत है जो मानव जाती के लिए उपयोग है।

फर्श को पाईप से धोने की बजाय पोछे से साफ करें सेविंग करते वक्त नल को खूला ना छोडे मग में पानी लेकर सेव करे इस प्रकार की छोटी छोटी आदतो से बहुत सारा पीने वाला पानी बचाया जा सकता है जो आज की बचत और कल का भविष्य हैं और इसमें बच्चो को अपना अहम रोल निभा सकते है इसलिए अब समय आ गया है की बच्चो को आगे आकर पानी को बचाने के लिए उपाए करने होंगे विद्यालय के प्रिंसिपल श्यामलाल शर्मा ने जल सरंक्षण के पर प्रकाश डाला अपने उदवोदन मे बोलते हुवे कहा कि स्कूल मे जल सरक्षण पर इस प्रकार के कार्यक्रम कराने चाहिए। जिससे जल सरक्षण के प्रति बच्चो मे सहभागिता सुनिश्चित की जा सके इस कार्यक्रम में पूजा पवन सिंह इशाक अध्यापक रविंदर सेवादा, दीपक शर्मा, अभिषेक वर्मा, सपना शर्मा उपस्थीत रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert