राजकीय अस्पताल में डॉक्टरों ने किया 1 घंटे का कार्य बहिष्कार, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

राजकीय अस्पताल में डॉक्टरों ने किया 1 घंटे का कार्य बहिष्कार, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

Spread the love

सरदारशहर। शहर के राजकीय उप जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बंगाल में डॉक्टर की बर्बरता पूर्वक हत्या करने व अस्पताल में तोड़फोड़ सहित घटना का विरोध किया है। घटना के विरोध में डॉक्टरों द्वारा राजकीय अस्पताल में 1 घंटे कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करते हुए घटना में शामिल आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। वहीं अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरर्स व अस्पताल टीम द्वारा काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया है। अस्पताल प्रभारी डॉ चंद्रभान जांगिड़ ने बताया कि बंगाल में एक डॉक्टर के साथ मारपीट करने सहित उसकी हत्या करने पर वहां के अस्पताल के डॉक्टर टीम द्वारा शांतिपूर्वक विरोध किया जा रहा था। उस पर वहां की जनता द्वारा अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए डॉक्टर के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया है। जिसका हमारे द्वारा हमारे संगठनों के आह्वान पर 1 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया व काली पट्टी बांधकर विरोध जताया जा रहा है।

इस तरह की घटना कि हमारे द्वारा निंदा की गई है। जल्द ही आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो हमारे संगठनों द्वारा जो भी आह्वान किया जाएगा उसके अनुरूप आगे का आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर डॉ निर्मल पारीक, अविकल प्रकाश, डॉ कमलेश भारतीय, डॉ आरिफ खान, डॉ हेमंत माटोलिया, डॉ भगवती मोटसरा, सहित अस्पताल के स्टाप रघुवीर पांडिया, मुन्नालाल सुंडा, संजय बडगूजर, गजेंद्र मीणा, सुलोचना वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा सहित अस्पताल के डॉक्टर व पूरी टीम द्वारा इस घटना को लेकर विरोध जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert