फिर से कहो मेरे राम के वंशज जय जय जय श्री राम की- प्रियंका राय, कवि सम्मेलन में उमड़ा जन सैलाब

फिर से कहो मेरे राम के वंशज जय जय जय श्री राम की- प्रियंका राय, कवि सम्मेलन में उमड़ा जन सैलाब

Spread the love

सरदारशहर। स्थानीय गांधी विद्या मंदिर सरदारशहर में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवम कागज़ संस्था द्वारा 15 वा कवि सम्मेलन का आयोजन भव्य और आनंद उत्सव के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी विद्या मंदिर के अध्यक्ष हिमाशु दुग्गड़ , पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, सभापति राजकरण चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, डीएसपी अनिल माहेश्वरी, सहायक निदेशक बृजेंद्र दाधीच,आईपीएस दिनेश प्रताप सिंह, अखिल भारतीय साहित्य परिषद प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भार्गव, प्रदेश महासचिव राजेंद्र शर्मा, राजेन्द्र सिंह छाजूसर, डॉ बनवारी शर्मा,शंकर लाल उपाध्याय, राजेश पारीक, हंसराज सिद्ध, सीबीओ अशोक पारीक, ललिता जेदिया ने मां सरस्वती के आवक्ष के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कवि सम्मलेन में मोटिवेशन स्पीकर धीर सिंह धाबाई ने बताया कि जिंदगी को जिंदादिली से कैसे जिया जाता है l

कवि डॉ कैलाश मंडेला ने बेटी तो जिंदगी का पावन उपहार होती है पर दर्शक भाव विभोर हो गए, हरीश हिंदुस्तानी ने प्रेम की डोर तो पावन डोर है छोड़े ना बने पर श्रोता झूम उठे, प्रियंका राय ने फिर से कहो मेरे राम के वंशज जय जय जय श्री राम की सुनाया, आशा पांडे ने बाजरे की कलंगी की सौंधी सौंधी खुशबू, रोहित चौधरी ने हिंदुस्तान के हर मानव की छाती भारत का बॉर्डर बनती है ने सबको रोमांचित कर दिया, अजीत चारण ने राम से बड़ा राम का नाम पर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए, धीरज उपाध्याय की बांसुरी की तान से सारा वातावरण गोकुलमय हो गया, ओम डायनामाईट ने कलम से लिखता हूं अंगारे और कवि बन जाता हूं सुनाया , लोक कलाकार के.आर नायक ने लोक गीतों से शमा बांध दिया ।

कागज़ संस्था के सचिव जितेंद्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम अंक लाने वाले 251 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया । कवि सम्मेलन में दिलीप चौधरी,अशोक भोजक,अशोक हरचंदानी,सुनील मिश्रा,मोनिका सैनी,विनोद स्वामी,नरेंद्र राजपुरोहित,बाबूलाल स्वामी,बाबूलाल परिहार,दीपचंद सिद्ध,कमल कांत शर्मा,अभिषेक पारीक,प्रवीण भोजक,बुलाकी शर्मा,प्रमिला शर्मा,प्रभु दयाल ढीढरिया,खेताराम सांडेला,पूनमचंद कडेला,अवधेश गौड़ , भरत शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert