सरदारशहर । स्थानीय ताल मैदान में महन्त प्रीतमदास दादूपंथी ताल भूमि सार्वजनिक ट्रस्ट द्वारा जलझूलनी एकादशी के उपलक्ष में भव्य दोलोत्सव का आयोजन दोपहर 3 बजे से सांय 7:30 बजे तक प्रसिद्ध गणगौर घाट के सामने किया गया । कार्यक्रम मे शहर के सभी मंदिरों से ठाकुर जी की पालकियां गणगौर घाट आई जहां तीर्थ जल गंगा जल से शाही स्नान करवाया गया साथ ही कार्यक्रम में पधारे सन्तवृन्द महंत देवादास जी महाराज , ब्रह्मचारी शिवेंद्र स्वरूप जी महाराज , संत श्री सुखदेव जी महाराज , साध्वी उमा भारती जी के प्रवचन हुए । शहर के सभी मंदिरों के पुजारियों का सम्मान किया भी ट्रस्ट द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण काशी के पंडितों द्वारा भव्य एवम मनोरम गंगा आरती की गई जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया । कार्यक्रम की सफल क्रियान्विति हेतु श्री लोकरंजन परिषद , बाबा रामदेव पैदल यात्री संस्था , कर्मभूमि सेवा संस्थान , सरदारशहर एकता मंच , युवा शक्ति मंच , राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड ,श्री भारतीय आदर्श विद्यापीठ , बाबा पब्लिक स्कूल , मित्तल महिला महाविद्यालय , शाकम्भरी विद्यापीठ आदि सामाजिक संगठनों के सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया । कार्यक्रम में शोभाकांत स्वामी , बंशीधर बोहरा , चंपालाल जांगिड़ , विश्वनाथ चांडक ,शिवरतन सर्राफ , जगदीश प्रसाद जेसनसरिया , घनश्याम बिड़ला , हरीश जेसनसरिया , एडवोकेट माणक चंद भाटी , महावीर प्रसाद माली , शम्भूदयाल पारीक , शंकर लाल प्रेमाणी , मुखराम नाथोलिया , गौरीशंकर कंदोई , जितेंद्र राजवी , सम्पत राम जांगिड़ , ओम प्रकाश तिवाड़ी , रामलाल सुथार , अभिषेक पारीक , नारायण सैनी , गौरी शंकर चोटिया , हरिप्रसाद शर्मा , श्याम सुंदर सैनी , सुरेश तिवाड़ी , बाबूलाल प्रजापति, श्रीचंद पाण्डिया , बसन्त सोमाणी , मनोज सैनी , कनक मल नाई , सुखवीर पारीक , भवानी शंकर स्वामी , राजेश माली आदि उपस्थित थे ।